आईपीएल नीलामी प्रक्रिया समाप्त, कई नामी खिलाडियों को नहीं मिले खरीददार
बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें सीजन के लिए खिलाडियों के नीलामी की प्रक्रिया आज समाप्त हो गयी है। नीलामी प्रक्रिया में जहां कई खिलाडियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले वहीं कुछ ख्याति
बेंगलुरू/ नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें सीजन के लिए खिलाडियों के नीलामी की प्रक्रिया आज समाप्त हो गयी है। नीलामी प्रक्रिया में जहां कई खिलाडियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले वहीं कुछ ख्याति प्राप्त खिलाडियों को कोई खरीददार नहीं मिला इनमें एस बद्रीनाथ, महेला जयवर्धने, डैरेन ब्रावो,मार्टिन गुप्टिल जैसे बडे नाम शामिल हैं।
बुधवार को हुए नीलामी में जहां आठों फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोली लगाई और 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए, वहीं गुरुवार को नीलामी के दूसरे दिन 62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करन शर्मा आईपीएल की नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। करन शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ 75 लाख में खरीदा। रजत भाटिया 1.7 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। नए चेहरों में केदार जाधव और ऋषि धवन को अच्छे दाम मिले। केदार जाधव की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी। रणजी सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले जाधव का बेसप्राइज 30 लाख रुपए था जिन्हें दिल्ली ने दो करोड़ रुपए में खरीदा। दिल्ली ने भी ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया चूंकि पहले सनराइजर्स हैदराबाद उसे खरीद चुका था।
Trending
आईपीएल सात की नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
चेन्नई सुपरकिंग्स
ईश्वर पांडे (1.5 करोड़ रुपये), जान हेस्टिंग्स (50 लाख रुपये), मिथुन मन्हास (30 लाख रुपये), विजय शंकर (10 लाख रुपये), रोहित मोरे (10 लाख रुपये), बाबा अपराजित (10 लाख रुपये), पवन नेगी (10 लाख रुपये)।
दिल्ली डेयरडेविल्स
रोस टेलर (दो करोड़ रुपये), केदार जाधव (दो करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (1.6 करोड़ रुपये), वायने पर्नेल (एक करोड़ रुपये), शाहबाज नदीम (85 लाख रुपये), सिद्धार्थ कौल (45 लाख रुपये), राहुल शुक्ला (40 लाख रुपये), एचएस शरत (10 लाख रुपये), मिलिंद कुमार (10 लाख रुपये), जयंत यादव (10 लाख रुपये)।
ऋषि धवन (तीन करोड़ रुपये), बेरान हेंडरिक्स (1.8 करोड़ रुपये), गुरकीरत सिंह मान (1.3 करोड़ रुपये), मुरली कार्तिक (एक करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (85 लाख रुपये), मनदीप सिंह (80 लाख रुपये), अक्षर पटेल (75 लाख रुपये), श्रदुल ठाकुर (20 लाख रुपये), अनुरीत सिंह (20 लाख रुपये), शिवम शर्मा (10 लाख रुपये), करणबीर सिंह (10 लाख रुपये)।
मुंबई इंडियन्स
आदित्य तारे (19.6 करोड़ रुपये), जसप्रीत बमराह (1.2 करोड़ रुपये), जलज सक्सेना (90 लाख रुपये), मर्चेंट डि लेंगे (30 लाख रुपये), कषमार संतोकी (30 लाख रुपये), सीएम गौतम (20 लाख रुपये), अपूर्व वानखेड़े (10 लाख रुपये), सुशांत मराठे (10 लाख रुपये), श्रेयांस गोपाल (10 लाख रुपये), बेन डंक (20 लाख रुपये), पवन सुयाल (10 लाख रुपये)।
राजस्थान रायल्स
रजत भाटिया (1.7 करोड़ रुपये), धवल कुलकर्णी (1.1 करोड़ रुपये), करुण नायर (75 लाख रुपये), उन्मुक्त चंद (65 लाख रुपये), इकबाल अब्दुल्ला (65 लाख रुपये), दीपक हुड्डा (40 लाख रुपये), दिशांत याग्निक (30 लाख रुपये), केवोन कूपर (30 लाख रुपये), विक्रमजीत मल्लिक (20 लाख रुपये), अंकित शर्मा (10 लाख रुपये), राहुल तेवतिया (10 लाख रुपये),अंकुश बैंस (10 लाख रुपये), अमित मिश्रा (10 लाख रुपये), प्रवीण ताम्बे (10 लाख रुपये)।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर
हर्शल पटेल (40 लाख रुपये), विजय जोल (30 लाख रुपये), अबू नाचीम अहमद (30 लाख रुपये), सचिन राणा (20 लाख रुपये), शादाब जकाती (20 लाख रुपये), संदीप वारियर (10 लाख रुपये), तन्मय मिश्रा (10 लाख रुपये), यजुवेंद्र सिंह चाहल (10 लाख रुपये), योगेश टकावले (10 लाख रुपये)।
सनराइजर्स हैदराबाद
कर्ण शर्मा (3.75 करोड़ रुपये), लोकेश राहुल (एक करोड़ रुपये), परवेज रसूल (95 लाख रुपये), नमन ओझा (50 लाख रुपये), प्रशांत परमेश्वरन (30 लाख रुपये), अमित पौनीकर (20 लाख रुपये), आशीष रेड्डी (20 लाख रुपये), श्रीकांत अनिरुद्ध (20 लाख रुपये), रिकी भुई (10 लाख रुपये), चमा मिलिंद (10 लाख रुपये), मनप्रीत जुनेजा (10 लाख रुपये)।
कोलकाता नाइटराइडर्स
देवब्रत दास (20 लाख रुपये), मनीष पांडे (1.7 करोड़ रुपये), क्रिस लिन (1.3 करोड़ रुपये), पैट्रिक कमिन्स (एक करोड़ रुपये), रेयान टेन डोयशे (एक करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (70 लाख रुपये), आंद्रे रसेल (60 लाख रुपये), मानविंदर बिस्ला (60 लाख रुपये), वीर प्रताप सिंह (40 लाख रुपये), कुलदीप सिंह यादव (40 लाख रुपये), सायन शेखर मंडल (10 लाख रुपये)।
जिन खिलाडियों को नहीं मिले खरीददार
एस बद्रीनाथ, महेला जयवर्धने, डैरेन ब्रावो, मार्टिन गुप्टिल, के एस भारत, पॉल वलाथी, विशांत मोरे, नीरज बेहरा, प्रशांत चोपड़ा डग बॉलिंजर, पैट कमिंस, रायन मैकलारेन, एडम माइल मिशेल मैकलेनाघन, लोनवाबो त्सोसोबे, क्रिशमार सांतोकी और रस्टी थेरॉन श्रीकांत वाग, सुमित नरवाल, वी शिवामाकृष्णन, रैफी गोमज, अमितोज सिंह और वी सामंत्रे, पवन सुयाल,आशीष रेड्डी पर किसी ने बोली नहीं लगाई।
हिन्दुस्थान समाचार