Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा पाकिस्तान

मीरपुर/नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.) । भारत के खिलाफ मिली हार से निराश पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल टी20 विश्व कप के लीग मैच में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा। विश्व कप में एक और हार से

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मीरपुर/नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.) । भारत के खिलाफ मिली हार से निराश पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल टी20 विश्व कप के लीग मैच में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा। विश्व कप में एक और हार से पाकिस्तान के रास्ते बंद होने का खतरा है हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पाकिस्तान के मुख्य कोच मोईन खान को भी बखूबी पता है कि एक और हार उन पर कितनी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जब टीम टूर्नामेंट का पहला मैच हार जाती है तो जीत के मौके बहुत कम हो जाते हैं। यह हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण मैच है। यदि हमें टूर्नामेंट में बने रहना है तो हर हालत में जीतना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि इस प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना बहुत मुश्किल है। कोई भी टीम लगातार अच्छा खेलकर फाइनल में नहीं पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन है और हमें उसके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योकि पहला मैच हारने के बाद अब हम और कोताही नहीं बरत सकते।

Trending

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जीत के साथ आगाज करना अच्छा होगा। ऐसे टूर्नामेंट में लय बहुत मायने रखती है। जीत के साथ शुरूआत से लय बनती है। ज्यादा मैच जीतने से हम टूर्नामेंट में आगे जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement