Advertisement
Advertisement

दिल्ली के खिलाफ खाता खोलने के इरादे से उतरेगी मुंबई

27 अप्रैल ( दिल्ली/शारजहां) :  मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स की टीम आज यहां दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल सात में खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। आठ टीमों की लीग में मुंबई की टीम तीन मैचों में तीन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:12 AM
()
Advertisement

27 अप्रैल ( दिल्ली/शारजहां) :  मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स की टीम आज यहां दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल सात में खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। आठ टीमों की लीग में मुंबई की टीम तीन मैचों में तीन शिकस्त के साथ पॉइंट टेबल में अंतिम पायदान पर चल रही है। 

मुंबई को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। माइकल हसी पिछले तीन मैचों अच्छी शुरूआत देनें में नाकाम रहे हैं। पिछले मैच में रोहित शर्मा और कोरी एंडरसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा। अंबाती रायुडू और काईरोन पोर्लाड को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी। तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और जहीर खान और स्पिन में हरभजन और प्रज्ञान को दिल्ली के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने के साथ जल्द से जल्द विकेट लेनी होगी। 

Trending


दूसरी तरफ दिल्ली ने चार मैचों में एक जीत दर्ज की है और उसे भी तीन हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन ने अंगुली में चोट के कारण पहले तीन मैच नहीं खेलने के बाद पिछले मैच में वापसी की लेकिन वह विफल रहे और गत चैम्पियन टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।

दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास इस बात से बढ़ेगा कि उसके सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और क्विंटन डि काक ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। पीटरसन और जेपी डुमिनी के अलावा मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों को मुंबई इंडियस की टीम के खिलाफ अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन की फार्म दिल्ली के लिए काफी मायने रखती है जबकि उन्हें डुमिनी के अलावा दिनेश कार्तिक और मनोज तिवारी का भी साथ मिलेगा। दिल्ली के गेंदबाजों को मुंबई के खिलाफ अच्छी बॉलिंग करनी होगी। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाज केवल एक ही विकेट ले पाए थे। 

आईपीएल में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और दोनों ने 6-6 मैच जीते है। 

टीमें 
दिल्ली : मुरली विजय, क्विंटन डे कॉक, केविन पीटरसन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, मनोज तिवारी, वेन पार्नेल, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, शाहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, राहुल शर्मा, सौरभ तिवारी, राहुल शुक्ला, जेम्स नीसेम, केदार जाधव, सिद्घार्थ कौल, नाथन कल्टर-नील, रॉस टेलर, मिलिंद कुमार, एचएस शरत, जयंत यादव 

मुंबई: माइकल हसी, आदित्य तारे (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कोरी एंडरसन, अंबाती  रायुडू, काइरोन पोलार्ड, सीएम गौतम, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, लसिथ मलिंगा, सुशांत मराठे, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, अपूर्व वानखड़े, मर्चेंट डी लेंगे, क्रिसमर सोंकी, जोश हैजलवुड, बेन डुबो देना, पवन सुयाल

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement