Advertisement

रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से हराया

चटगांव/नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.) । पांचवें टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से पराजित करते हुए विजयी आगाज किया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

चटगांव/नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.) । पांचवें टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से पराजित करते हुए विजयी आगाज किया। अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, लेकिन एक के बाद एक हुए दो रन आउट के कारण दक्षिण अफ्रीका टारगेट से पांच रन दूर रह गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

टॉस जीतकर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकासान पर 160 रन ही बना सकी। सेनानायके ने दो विकेट चटकाए।

Trending

डूमिनि चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें सेनानायके ने अपनी गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपकवाया। उन्होंने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। इस दौरान वे तीन चौके और दो छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद मोर्कल ने मेंडिस की लगातार दों गेदों में दो छक्के लगाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। लेकिन, तीसरे छक्के के प्रयास में सीमारेखा पर दिनेश चांडीमल के हाथों लपके गए।

क्रीज पर आते ही आक्रामक शुरुआत करने वाले कप्तान एबी डिविलियर्स एंजीलो मैथ्यूज की एक बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। गेंद विकेट के पीछे खड़े कुमार संगकारा के दस्ताने में जा समाई। डिविलियर्स ने 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 24 रन बनाए।

आक्रामक शुरुआत करने वाले डी कॉक को मलिंगा ने 32 रन के स्कोर पर बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 18 गेंदों में 25 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। इसी बीच धर्यपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे हासिम अमला एक गेंद को सही ढंग से नहीं खेल पाए और तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए। उन्होंने 26 गेंदों में 23 रन बनाए। इस दौरान दो चौके जड़े।

इसके पहले पांचवें टी-20 विश्व कप के सुपर-10 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा (61 रन) की अर्धशतकीय और एंजीलो मैथ्यूज (41) की तेज बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है। इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, डेल स्टेन और मार्कल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। श्रीलंका को पहला झटका तिलकरत्‍ने दिलशान के रूप में लगा है। दिलशान स्‍टेन की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके कुछ समय बाद ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भी सस्ते में आउट हुए। उन्हें मोर्कल की गेंद पर स्टेन ने कैच आउट किया। जयवर्धने ने 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। शानदार शुरुआत करने वाले ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा (61) उनके पहले शिकार बने। उसके बाद कुमार संगकारा (14) को तो के हाथों और कप्तान दिनेश चांडीमल (12) को पवेलियन की राह दिखाई। कुमार संगकारा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके लगाए, वहीं कप्तान दिनेश चांडीमल ने 9 गेंदों में 12 रन की पारी खेली। उसके काद थिसारा परेरा छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें मोर्कल ने बोल्ड किया। परेरा मात्र 8 रन का योगदान दे सके।

ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा ने खुलकर बल्लेबाजी की। इमरान ताहिर की गेंद पर एबी डिविलियर्स के हाथों लपके जाने से पहले उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement