1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ मैच टाई होने के बाद बोले भारतीय कप्तान रोहित, बताया क्यों जीत हासिल करने में रहे नाकाम
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। इस टाई मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमने कोई कंसिस्टेंसी नहीं दिखाई।
मैच के बाद रोहित ने कहा…
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। इस टाई मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमने कोई कंसिस्टेंसी नहीं दिखाई।
मैच के बाद रोहित ने कहा कि, "स्कोर हासिल करने लायक था, आपको वहां तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की। कोई कंसिस्टेंसी नहीं। हमारा पलड़ा भारी था, हमने कुछ विकेट खो दिये। केएल-अक्षर साझेदारी के साथ, हम वापस आये। अंत में थोड़ा निराशा हुई। श्रीलंका ने अच्छा खेला। अंत में, यह एक उचित रिजल्ट था। (पिच) यह वैसी ही रही। यह वह जगह नहीं है जहां आप आकर अपने शॉट्स खेल सकते हैं। आपको गहराई से सोचना होगा। गेम अलग-अलग समय पर दोनों टीमों की ओर ट्रांसफर हो गया। हमें वह एक रन मिलना चाहिए था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 47.5 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।