अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 26 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज 22 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गयी है। इस अफगान खिलाड़ी का डेब्यू भी देखने को मिल सकता है। वहीं दिग्गज स्पिनर राशिद खान चोट के कारण अभी भी बाहर है। इस एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी स्टेडियम में 28 फरवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले इनकी भिड़ंत 2019 में हुई थी।
अफगान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे। वहीं गुरबाज़ जिन्होंने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गयी है।
SQUAD ALERT br>
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2024
Here's AfghanAtalan's lineup for the one-off Test Match against Ireland!
Go well, Boys!
More: https://t.co/WtIQI15Htw pic.twitter.com/RkzoqhhzAK
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, अब्दुल मलिक, बहिर शाह, नासिर जमाल, करीम जनत, खलील गुरबाज़, ज़हीर खान, ज़िया -उर-रहमान, निजात मसूद, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, नवीद जादरान।
आयरलैंड का स्क्वाड: एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू फोस्टर, ग्राहम ह्यूम, पीजे मूर, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैककोलम, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग युवा।