BAN vs NZ 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर बनाए 310 रन
BAN vs NZ 1st Test Day 1: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया और पूरी टीम पहले दिन 9 विकेट खोकर 310 रन ही बना…
BAN vs NZ 1st Test Day 1: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया और पूरी टीम पहले दिन 9 विकेट खोकर 310 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए ओपनर महमूदुल हसन जॉय ने 86 रनों की शानदार पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
कीवी टीम के लिए 4डी प्लेयर ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, एजाज पटेल और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट लिए। अब दूसरे दिन जब न्यूज़ीलैंड की टीम मैदान पर उतरेगी तो वो चाहेंगे कि जल्दी से बांग्लादेश का एक विकेट लेकर खुद बल्लेबाजी के लिए उतरें और बांग्लादेश पर पहली पारी में बड़ी लीड हासिल करें।