बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप
सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी को एक मुश्त लाभार्थ भुगतान देने के हितों का टकराव को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने इसपर सवाल उठा दिया है। अनिरुद्ध चौधरी ने सवाल उठाए हैं कि डायना एडुल्जी के साथ उनकी बहन को भी एक मुश्त लाभार्थ का भुगतान दिया गया…
Advertisement
बीसीसीआई
सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी को एक मुश्त लाभार्थ भुगतान देने के हितों का टकराव को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने इसपर सवाल उठा दिया है। अनिरुद्ध चौधरी ने सवाल उठाए हैं कि डायना एडुल्जी के साथ उनकी बहन को भी एक मुश्त लाभार्थ का भुगतान दिया गया है जो कि गलत बात है। आपको बता दें कि डायना एडुल्जी की बहन बेहरोज ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए केवल एक टेस्ट मैच ही खेली पाई थीं। गौरतलब है कि इस मामले में कई बीसीसीआई अधिकारी इसका विरोध कर रहे थे लेकिन कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के पत्र से यह विरोध सबके सामने आ गए हैं।