ईएसपीएन क्रिकइंफो वार्षिक अवॉर्ड्स में चहल और कुलदीप का बोलबाला
Feb.20 (CRICKETNMORE) - ईएसपीएन क्रिकइंफो वार्षिक अवॉर्ड्स समारोह में भारतीय लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 'टी20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर' का खिताब से नवाज़ा गया हैं। चहल ने पिछले वर्ष बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जादुई प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव को 'डेब्यूटेंट ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए दमदार प्रदर्शन के दम सबको खूब प्रभावित किया था। पिछले वर्ष 2017 में उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिए थे।
Advertisement
Read Full News: ईएसपीएन क्रिकइंफो वार्षिक अवॉर्ड्स में चहल और कुलदीप का बोलबाला
Latest Cricket News In Hindi