दूसरे टी- 20 में कोहली हो सकते हैं क्लब 2000 मैं शामिल
20 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज का आगाज जीत से किया है। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी- 20 में भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 28 रन से हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली।
सेंचुरियन टी- 20 में अगर कोहली बल्लेबाजी के दौरान 18 रन बनानें में सफल रहे तो 2000 रन पूरा कर लेेगें। विराट कोहली के नाम इस समय तक 1982 रन टी- 20 इंटरनेशनल में दर्ज हैं। विराट के नाम अबतक 56 मैच की 52 पारियों में 1982 रन दर्ज है। टी- 20 इंटरनेशनल में विराट के नाम अबतक 18 अर्धशतक शामिल है।
Advertisement
Read Full News: दूसरे टी- 20 में कोहली हो सकते हैं क्लब 2000 मैं शामिल
Latest Cricket News In Hindi