ODI Match: भारतीय क्रिकेट में मौजूदा दौर में ऋतुराज गायकवाड़ को एक सक्षम बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। फॉर्मेट कोई भी हो, गायकवाड़ की खासियत मैच की स्थिति के मुताबिक खुद को ढाल कर बल्लेबाजी करने में है। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने का इंतजार है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म पुणे, महाराष्ट्र, में 31 जनवरी 1997 को हुआ था। 5 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और हर गुजरते दिन के साथ उनका इस खेल के प्रति जुनून बढ़ता चला गया। 11 साल की उम्र में गायकवाड़ का दाखिला वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी में कराया गया। इस अकादमी ने गायकवाड़ में मौजूद बड़े क्रिकेटर को बाहर निकाला। कड़ी मेहनत करने वाले गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की तरफ से अंडर-14 और अंडर-16 खेला था। वह महाराष्ट्र के लिए अंडर-19 भी खेल चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पर आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक सीएसके की नजर पड़ी। दिसंबर 2018 में सीएसके ने गायकवाड़ को अपने साथ 20 लाख रुपये में जोड़ा था। इंजरी की वजह से गायकवाड़ 2019 का सेशन नहीं खेल सके। 2020 में गायकवाड़ ने 6 आईपीएल मैच खेले और 3 अर्धशतक लगाते हुए 204 रन बनाए। इन 6 मैचों में गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सीएसके मैनेजमेंट और खासतौर पर एमएस धोनी का भरोसा जीत लिया। 2021 सीजन से सीएसके ने गायकवाड़ को अपना नियमित ओपनर बना लिया।