IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के चेयरमैन एन. सबारेटनम का 80 वर्ष की उम्र में निधन
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के चेयरमैन और निदेशक एन. सबारेटनम का रविवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो पुत्री और दो पुत्र है। वह चेटीनाद सीमेंट कॉरपोर्रेशन के प्रमुख, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन बोर्ड के चेयरमैन और…
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के चेयरमैन और निदेशक एन. सबारेटनम का रविवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो पुत्री और दो पुत्र है। वह चेटीनाद सीमेंट कॉरपोर्रेशन के प्रमुख, इंडियन आयल कॉर्पोरेशन बोर्ड के चेयरमैन और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के मुख्य थे।
इसके अलावा वह मद्रास चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंड्रीट्रीज के अध्यक्ष भी थे। चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट का मालिक बनने से पहले वह इंडियां सीमेंटस लीमिटेड के साथ सलाहकार के रूप में जुड़े थे।