VIDEO: फैन ने गुदवाया था हिटमैन का टैटू, रोहित ने बेटी समायरा को दिखाया गर्व से ये नज़ारा
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है। एक फैन ने उनके चेहरे का टैटू बनवाया, जिसे देखकर रोहित की आंखों में गर्व झलक उठा। खास बात ये रही कि उन्होंने ये नज़ारा अपनी बेटी सायरा…
Advertisement
VIDEO: फैन ने गुदवाया था हिटमैन का टैटू, रोहित ने बेटी समायरा को दिखाया गर्व से ये नज़ारा
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है। एक फैन ने उनके चेहरे का टैटू बनवाया, जिसे देखकर रोहित की आंखों में गर्व झलक उठा। खास बात ये रही कि उन्होंने ये नज़ारा अपनी बेटी सायरा को भी दिखाया। सोशल मीडिया पर ये क्यूट मोमेंट काफी वायरल हो रहा है।