VIDEO: फैन ने गुदवाया था हिटमैन का टैटू, रोहित ने बेटी समायरा को दिखाया गर्व से ये नज़ारा
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है। एक फैन ने उनके चेहरे का टैटू बनवाया, जिसे देखकर रोहित की आंखों में गर्व झलक उठा।

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है। एक फैन ने उनके चेहरे का टैटू बनवाया था, जिसे देखकर रोहित की आंखों में गर्व झलक उठा। खास बात ये रही कि उन्होंने ये नज़ारा अपनी बेटी सायरा को भी दिखाया। सोशल मीडिया पर ये क्यूट मोमेंट काफी वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भले ही अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार ज़रा भी कम नहीं हुआ। इंग्लैंड दौरे पर जहां टीम इंडिया अब शुभमन गिल की अगुवाई में उतरेगी, वहीं हिटमैन अपनी बेटी समायरा के साथ एक खास पल में नजर आए, जो सोशल मीडिया पर छा गया।
एक वायरल वीडियो में रोहित एक बस में बैठे नजर आ रहे हैं, जहां वो अपनी बेटी सायरा को एक फैन का हाथ दिखाते हैं। खास बात? उस फैन ने अपनी बांह पर रोहित शर्मा का चेहरा गुदवा रखा था। रोहित बेटी को बड़े ही गर्व से ये टैटू दिखाते हैं, जैसे कहना चाह रहे हों, "देखो, पापा को लोग कितना चाहते हैं।"
VIDEO:
Rohit Sharma shows Samaira the tattoo made by his super fan Dipak on his hand.pic.twitter.com/xagEgRCu5Z
mdash;(rushiii_12) June 7, 2025
ये पहली बार नहीं है जब रोहित और समायरा की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता हो। पहले भी कई मौकों पर दोनों की बॉन्डिंग ने लोगों को इमोशनल कर दिया है, कभी जीत के जश्न में तो कभी कैमरे के पीछे मस्ती करते हुए।
उधर टीम इंडिया के कैंप में भी रोहित की कमी साफ महसूस की जा रही है। बीसीसीआई की एक वीडियो में जब ऋषभ पंत से पूछा गया कि रोहित भाई कहां हैं, तो उन्होंने मज़ाक में कहा, “गार्डन में घूम रहे होंगे।” ये वही लाइन है जो पिछले साल रोहित ने खुद मस्ती में कही थी और वायरल हो गई थी।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक जब टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंची तो एयरपोर्ट पर वैसा स्वागत नहीं हुआ जैसा आमतौर पर रोहित या विराट की मौजूदगी में होता है। इससे साफ है, हिटमैन भले ही टेस्ट टीम का हिस्सा ना हों, लेकिन फैंस और टीम दोनों के लिए उनकी मौजूदगी बेहद खास है।