झूठी है हीथ स्ट्रीक की मौत की खबरें, हेनरी ओलंगा ने प्राइवेट चेट शेयर करके किया कंफर्म
Heath Streak Death Fake News: सोशल मीडिया पर बीते समय में क्रिकेटरों से जुड़ी कई फेक न्यूज वायरल हुई है जिसमें अब जिम्बाब्वे के महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर भी शामिल हो चुकी है। जी हां, बुधवार (23 अगस्त) को हीथ स्ट्रीक से जुड़ी यह खबर जमकर…
Advertisement
झूठी है हीथ स्ट्रीक की मौत की खबरें, हेनरी ओलंगा ने प्राइवेट चेट शेयर करके किया कंफर्म
Heath Streak Death Fake News: सोशल मीडिया पर बीते समय में क्रिकेटरों से जुड़ी कई फेक न्यूज वायरल हुई है जिसमें अब जिम्बाब्वे के महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर भी शामिल हो चुकी है। जी हां, बुधवार (23 अगस्त) को हीथ स्ट्रीक से जुड़ी यह खबर जमकर वायरल हुई की उनका स्वर्गवास हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका लगा। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने यह खबर जानकर दुख प्रकट किया, लेकिन अब असल सच्चाई सामने आ चुकी है।