हाल ही में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की मीटिंग हुई है और उसमे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन, रिटेंशन और RTM आदि को लेकर चर्चा हुई थी। उसी मीटिंग में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आगामी आईपीएल में रहना चाहिए या नहीं इस पर भी चर्चा हुई थी। हालांकि इस पर क्या फैसला हुआ है उसको लेकर कोई खबर बाहर नहीं आयी है। अब इस चीज पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को आगामी सीजन में बने रहना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, "इम्पैक्ट प्लेयर रूल वापस आएगा या नहीं, कौन जानता है? मुझे लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम बना रहेगा। मुझे नहीं लगता कि यह नियम कहीं जा रहा है। बहुत से लोग कहते हैं कि यह नियम गलत है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह सही बात है।" विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि इससे ऑलराउंडर्स का रोल खत्म हो जाएगा।