इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने मचाया कोहराम, कर ली 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद उन्होंने पहले दिन…
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर एक विकेट खोकर 135 रन टांग दिए है। वो अभी इंग्लैंड के स्कोर से 83 रन पीछे है। इस मैच में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मिले। इसी के साथ भारतीय स्पिनरों ने 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह पिछले 48 वर्षों में यह पहली बार है, जब भारतीय स्पिनरों ने किसी टेस्ट पारी के पहले दिन ही सभी दस विकेट हासिल किये।