WPL 2024: साइवर-ब्रंट और केर ने खेली जुझारू पारियां, मुंबई ने यूपी को दिया 161 रन का लक्ष्य
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) और अमेलिया केर (Amelia Kerr) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाने में सफल रही।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन नट साइवर-ब्रंट ने बनाये। उन्होंने 31…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) और अमेलिया केर (Amelia Kerr) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाने में सफल रही।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन नट साइवर-ब्रंट ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 8 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। अमेलिया केर ने 23 गेंद में 6 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। ब्रंट और हरमन ने तीसरे विकेट के लिए 59 (46) रन जोड़े। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चमारी अट्टापट्टू के खाते में गए। एक-एक विकेट राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकोर ने हासिल किये।
मुंबई इंडियंस वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, हुमैरा काजी, शबनिम इस्माइल, सायका इशाक।
यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अट्टापट्टू, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।