दुसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
India vs West Indies Second ODI - प्रसिद्ध कृष्णा (4/12) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रनों से मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की…
India vs West Indies Second ODI - प्रसिद्ध कृष्णा (4/12) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रनों से मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारत के 237 रनों के जवाव में वेस्टइंडीज टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शमरह ब्रूक्स 44 और अकील हुसैन ने 34 रन बनाए।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिया।
2nd #INDvWI ODI - #TeamIndia Won By 44 Runs
Full Scorecard @ https://t.co/etB2ZYwqWu
Player Of The Match #PrasidhKrishna pic.twitter.com/wxgpU7lkSi— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2022
इससे पहले सूर्यकुमार यादव (64) और केएल राहुल (49) की पारी की बदौलत से भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 237 रन बनाए।