VIDEO: बेफिक्र हार्दिक पांड्या, ईशान किशन का दबाव इशारों से सोख लिया

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन के आउट होने के बाद टीम इंडिया मुसीबत में थी। भारत का स्कोर 46/3 था। मैदान में प्रवेश करने के तुरंत बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ईशान किशन को ओर देखकर सिर हिलाया जिसमें उनका आत्मविश्वास देखा जा सकता है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 4, 2023
मुरली कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान हार्दिक को देखकर कहा मानो हार्दिक ईशान से कह रहे हों, 'ईशान, चिंता मत करो। चलते रहो। चिल रहो।' बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रनों से शिकस्त दी थी।