उमरान मलिक: सबसे तेज गेंद फेंकने वाले इंडियन बॉलर, तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
Umran Malik 155kph: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को जिस गेंद पर आउट किया उसकी रफ्तार…
Umran Malik 155kph: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को जिस गेंद पर आउट किया उसकी रफ्तार 155kph दर्ज की गई। ये किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद हैं।
जसप्रीत बुमराह के नाम ये रिकॉर्ड था। बुमराह की अब तक की सर्वाधिक गति 153.36 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। उसके बाद मोहम्मद शमी (153.3 किलोमीटर प्रति घंटे), नवदीप सैनी (152.85 किलोमीटर प्रति घंटा) का नंबर आता है।