IND vs SL: भारत-श्रीलंका का एक-दूसरे के खिलाफ T20I रिकॉर्ड, जानें कौन पड़ा है किसपर भारी

भारत औऱ श्रीलंका के बीच मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं औऱ बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।
दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आखिरी बार पिछले साल एशिया कप में भिड़ी थी, जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने एशिया कप पर भी कब्जा किया था।