4 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल बन जाएंगे भारत के नंबर 1 T20I गेंदबाज, तोड़ेंगे भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड
.jpg)
स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं। वहीं चहल ने 71 मैच में 87 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि भुवनेश्वर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ वनडजे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा यु जवेंद्र को भारत की धरती पर 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकार है।