IPL 2023: दिल्ली ने गुजरात के सामने रखा 163 रनों का लक्ष्य, शमी-राशिद ने लिए तीन-तीन विकेट
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बाएं हाथ के…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाएं। वहीं, शर्फराज़ खान ने 34 गेंदों में 30 रनों की साधारण पारी खेली। जबकि, अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे अभिषेक पोरेल ने 2 छक्कों की मदद से 11 गेंदों में 20 रन बनाएं।
गुजरात के लिए राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट चटकाएं। वहीं, दो विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए।