IPL 2023: बेकार गई डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी, CSK के खिलाफ 3 रन से जीती राजस्थान रॉयल्स
IPL 2023: एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया।…
IPL 2023: एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। 176 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विक्के पर 172 रन ही बना सकी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 38 गेंदों में 50 रन बनाएं। वहीं, कप्तान एमएस धोनी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन रनों की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, संदीप शर्मा और एडम ज़म्पा को एक-एक विकेट मिला। सीएसके की बात करे तो अकाश सिंह, रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, वक विकेट मोइन अली के नाम रहा।