IPL 2023: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 7वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में गुजरता की टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट रहते…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 7वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में गुजरता की टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 48 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 2 चौको और 2 छक्कों के बदौलत 16 गेंदों में 31 रन बनाएं। वहीं, विजय शंकर ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की।
दिल्ली के लिए गेंदबाजी में एनरिच नोर्टजे ने दो विकेट चटकाएं। वहीं, खलील अहमद और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए। पहली पारी में गुजरात के लिए शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए थे।