IPL 2023: जोस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा
IPL 2023: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 36…
IPL 2023: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 36 गेंदो ने एक चौंका और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों में 38 रन बनाएं। वहीं, आखिर के ओवेरों में शिमरोन हेटमायर ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 18 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम का स्कोर 175 तक पहुंचा दिया।
सीएसके लिए रविंद्र जडेजा, तुषारदेशपांडे और अपना डेब्यू कर रहे आकाश सिंह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एक विकेट मोइन अली के नाम रहा।