IPL 2023: रुतुराज गायकवाड़ ने खेली अर्धशतकीय पारी, सीएसके ने लखनऊ के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा
IPL 2023: चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 217 पर रन बनाए। सीएसके के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 110 की साझेदारी की। रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, डेवॉन कॉनवे 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 14 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।
लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट चटकाएं। वहीं, एक विकेट आवेश खान के नाम रहा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi