एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टैक्टर के शतक के दम पर आयरलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत करने उतरी आयरलैंड का शुरूआत खराब रही और 25 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए।
बालबर्नी और टैक्टर ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 229 रनों की शानदार साझेदारी की। बालबर्नी ने 137 गेंदों में 13 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 121 रन की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे। वहीं हैरी टैक्टर ने 109 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए विक्टर न्याउची ने दो, वहीं सिकंदर रजा और रिचर्ड नगरवा ने एक-एक विकेट हासिल किया।