21 साल के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का World Record, जड़ा वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक
साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को पछाड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने (Fastest One Day Century) का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनेन नाम कर लिया है। एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप के मुकाबले…
Advertisement
Jake Fraser-McGurk smashes fastest ever 50 overs overs century breaks AB De Villiers’ record
साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को पछाड़कर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने (Fastest One Day Century) का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनेन नाम कर लिया है। एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप के मुकाबले में मैक्गर्क ने सिर्फ 29 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है।