बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ 30 मार्च से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले श्रीलंका को झटका लगा है। चोट के कारन स्टार तेज गेंदबाज कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) बाहर हो गए है। असिथा फर्नांडो को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया…
बांग्लादेश के खिलाफ 30 मार्च से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले श्रीलंका को झटका लगा है। चोट के कारन स्टार तेज गेंदबाज कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) बाहर हो गए है। असिथा फर्नांडो को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजिथा को पीठ में परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें खेलने के लिए अयोग्य माना गया। वो अब श्रीलंका में रिहैब से गुजरेंगे। राजिथा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच 328 रन से अपने नाम कर लिया था।
श्रीलंका क्रिकेट ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रजिथा को लेकर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, "कसुन राजिथा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि खिलाड़ी को बायीं ऊपरी पीठ के एरिया में चोट लगी है। असिथा फर्नांडो राजिथा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए। कसुन रिहैबिलिटेशन वर्क शुरू करने के लिए घर लौटेंगे।"