1st ODI: हारिफ रऊफ के पंजे से अफगानिस्तान 59 रन पर ऑलआउट,पाकिस्तान ने महाजीत से तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने मंगलवार (22 अगस्त) को हबनटोटा में खेले पहले वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को 142 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के 201 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2…
Advertisement
1st ODI: हारिफ रऊफ के पंजे से अफगानिस्तान 59 रन पर ऑलआउट, पाकिस्तान ने महाजीत के साथ रचा इतिहास
पाकिस्तान ने मंगलवार (22 अगस्त) को हबनटोटा में खेले पहले वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को 142 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के 201 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1986 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों पर ढेर हो गई थी।