PAK VS NZ: ड्रॉ हुआ थ्रिलर टेस्ट मैच, पाकिस्तान को चाहिए थे 15 रन और न्यूजीलैंड को 1 विकेट
Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा। पांचने दिन तक चले इस रोमांचक टेस्ट मैच में आखिरी पल तक दोनों टीमों के जीतने की संभावना थी। हालांकि, अंत में खराब रोशनी के चलते मैच को 3 ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया। पाकिस्तान टीम जीत से केवल 15 रन ही दूर थी लेकिन, उनके पास महज 1 विकेट ही शेष था।
Match Drawn! Series Drawn!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2023
Full Scorecard @ https://t.co/n5qbsGoyrD#NZvPAK #PAKvNZ pic.twitter.com/9skinbEAYx
इससे पहले पांचवे दिन के खेल में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शानदार शतक जड़कर पाक टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया था। सरफराज अहमद ने शानदार 118 रनों की पारी खेली। 2 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 0-0 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi