ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में 368 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 195 रन बनाए। ख्वाजा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए।
कप्तान पैट कमिंस ने चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके कारण उस्मान ख्वाजा अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके।
ख्वाजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो 190s (190 से 199) में बल्लेबाजी करते हुए पारी घोषित होने के कारण अपना पहला दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए हैं। बता दें कि ख्वाजा का रिकॉर्ड सिडनी के मैदान पर शानदार रहा है। सिडनी में उन्होंने लगातार तीसरा शतक जड़ा है।
Harsh Declarations!#RahulDravid #PatCummins #UsmanKhawaja #SachinTendulkar #AUSvSA #CricketTwitter pic.twitter.com/2jGjpgMvvb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2023