IND vs PAK मैच में ईशान किशन नहीं संजू सैमसन खेलेंगे, पीयूष चावला ने कारण भी बता दिया
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी, लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह यह अहम…
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी, लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह यह अहम मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में अब क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा तेज है कि केएल राहुल की जगह इंडियन इलेवन में कौन अपनी जगह बनाएगा? टीम के पास ईशान किशन और संजू सैमसन के तौर पर दो विकल्प हैं, लेकिन सैमसन एक बैकअप ऑप्शन हैं ऐसे में ईशान किशन इस रेस में थोड़े आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला के विचार बिल्कुल अलग हैं।