धोनी के दोस्त ने World Cup 2023 के लिए चुनी भारतीय टीम, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को कर दिया बाहर
5 अक्टूबर से 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, ऐसे में ब्लू आर्मी एक बार फिर टाइटल जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स आगामी वर्ल्ड कप…
5 अक्टूबर से 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, ऐसे में ब्लू आर्मी एक बार फिर टाइटल जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स आगामी वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए लगातार ही इंडियन टीम के कॉम्बिनेशन पर बातचीत कर रहे हैं और इसी बीच अब महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त पीयूष चावला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। जी हां, साल 2011 में भारतीय वर्ल्ड कप विनिंग टीम का अहम हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने भी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है।