AUS vs IND: भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के समय में हुआ अचानक बदलाव, बाकी 4 दिन इतने बजे शुरू होगा
भारत के खिलाफ यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया। स्टंपस की घोषणा तक मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं।…
भारत के खिलाफ यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया। स्टंपस की घोषणा तक मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 62 रन की पारी खेली।
भारत के लिए पहले दिन मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
बता दें कि पहले दिन बारिश के कारण करीब 3 घंटे तक खेल रूका रहा और पूरे दिन में सिर्फ 55 ओवर गेंदबाजी ही हो सकी। पहले दिन हुए ओवरों के नुकसान की भरपाई के लिए अब बाकी बचे चार दिनों में की जाएगी।
इसके चलते ही टेस्ट मैच में बाकी बचे 4 दिन का खेल तय समय से आधे घंटे पहले सुबह 4.30 बजे शुरू होगा। वैसे खेल शुरू होने का निर्धारित समय 5 बजे हुआ करता था।