427 रन चेज़ करते हुए 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 2 में से 1 रन वाइड का मिला
इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का फोकस आईपीएल पर है लेकिन आईपीएल से परे इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम कभी भी तोड़ना नहीं चाहेगी। मिडलसेक्स लीग…
Advertisement
427 रन चेज़ करते हुए 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 2 में से 1 रन वाइड का मिला
इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का फोकस आईपीएल पर है लेकिन आईपीएल से परे इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम कभी भी तोड़ना नहीं चाहेगी। मिडलसेक्स लीग मैच में रिचमंड की चौथी एकादश टीम शनिवार को 427 रनों का पीछा करते हुए कुल दो रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें से केवल एक रन बल्ले से आया जबकि एक रन वाइड का था।