427 रन चेज़ करते हुए 2 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 2 में से 1 रन वाइड का मिला
क्रिकेट के मैदान पर हमें अक्सर कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जिसके बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई टीम सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो सकती है और उन 2 में

इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का फोकस आईपीएल पर है लेकिन आईपीएल से परे इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम कभी भी तोड़ना नहीं चाहेगी। मिडलसेक्स लीग मैच में रिचमंड की चौथी एकादश टीम शनिवार को 427 रनों का पीछा करते हुए कुल दो रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें से केवल एक रन बल्ले से आया जबकि एक रन वाइड का था।
427 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, रिचमंड के बल्लेबाज़ मात्र 5.4 ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे। इससे पहले नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब ने मिडिलसेक्स काउंटी लीग के मैच में रिचमंड के गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। रिचमंड द्वारा टॉस जीतने के बाद निर्धारित 45 ओवरों में 426-6 का विशाल स्कोर बनाया गया।
इसके बाद रिचमंड के बल्लेबाजों से भी तगड़े जवाब की उम्मीद थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रिचमंड के दस बल्लेबाज़ों में से आठ बिना स्कोरर को परेशान किए पवेलियन लौट गए यानि कि 8 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हो गए। जबकि जो दो रन टीम ने बनाए उसमें से एक रन बल्ले से निकला जबकि दूसरा रन वाइड डिलीवरी के कारण आया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
सोशल मीडिया पर भी इस मैच का स्कोरकार्ड शेयर किया जा रहा है और रिचमंड की टीम का काफी मज़ाक भी उड़ाया जा रहा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि किसी टीम ने क्रिकेट फील्ड पर इतना खराब प्रदर्शन किया है। कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि बड़े स्कोर का पीछा करते हुए टीमें दबाव में बिखर गई और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये मैच भी कुछ ऐसा ही था।