सरफराज खान ने एक और शतक ठोककर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा,35 मैच में बनाए हैं 21 पचास प्लस स्कोर
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। तमिलनाडु के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। सरफराज खान ने 220 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से…
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। तमिलनाडु के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। सरफराज खान ने 220 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से 162 रनों की पारी खेली। मौजूदा रणजी सीजन में यह सरफराज का दूसरा शतक है।
सरफराज जब बल्लेबाजी करने आए तब मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 113 रन था। जिसके बाद दबाव की स्थिति में अपनी बल्लेबाजी से सरफराज ने टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। उनकी पारी की बदौल मुंबई ने पहली पारी में 481 रनों का विशाल स्कोर बनाया और पहली पारी में 337 रनों की विशाल बढ़त बनाई।
बता दें कि सरफराज ने अब तक 35 फर्स्ट क्लाम मैच में 79.45 की औसत से 3337 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से सरफराज भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे है।
सरफराज को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिली थी। हालांकि वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।