कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी में 6 गेंदों में ठोके 36 रन, दो बार स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद, देखें VIDEO

ब्रिस्बेन हीट के ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने बुधवार (4 जनवरी) को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। 271.43 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मुनरो ने 14 गेंदों में 38 रन बनाए। इस दौरान मुनरो ने छह छक्के जड़े, यानी 36 रन उन्होंने सिर्फ छक्कों से बनाए।
अपनी पारी के दौरान जड़े इन छक्कों में दो शॉट मैदान से बाहर जाकर गिरे। हालांकि मुनरो अपनी तूफानी पारी को वह अर्धशतक में तबदील नहीं कर सके।
Onto the roof!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2023
That's Colin Munro's fourth six of the evening #BBL12 pic.twitter.com/WvijsOs8w1