‘मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था’- शिवम मावी ने डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद कही दिल की बात
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को मिली जीत में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अहम रोल निभाया। डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मावी ने अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मावी ने पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा,…
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को मिली जीत में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अहम रोल निभाया। डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मावी ने अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मावी ने पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा औक महीश तीक्षणा को अपना शिकार बनाया।
मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए मावी ने कहा कि उन्होंने इस मौके के लिए छह साल इंतजार किया।
मावी ने कहा, “ अंडर-19 खेलने के बाद मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था। इन छह सालों में बहुत मेहनत की, चोटिल भी हुआ। कुछ समय ऐसा भी लगा मेरा सपना, सपना ही रह जाएगा, लेकिन मैं उस पर कायम रहा। सबसे मनपसंद विकेट था पहला वाला, जिसमें बोल्ड किया था।”
बता दें कि अर्शदीप सिंह की तबीतय ठीक नहीं है। जिसके चलते पहले टी-20 में मावी को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया।