साउथ अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में अभी बी 326 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्को यान्सेन (10) औऱ साइमन हार्मर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया अगर पांचवें और आखिरी दिन साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटकर फॉलोऑन देती है और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर के मुकाबला जीत जाती है तो भारत दौरे से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन पर पहली पारी घोषित कर दी थी। ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 195 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 104 रन, मार्नस लाबुशेन ने 79 और ट्रेविस हेड ने 70 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर पर कप्तान डीन एल्गर के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। खाया जोंडो ने 39 रन और टेम्बा बावुमा ने 35 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अब तक कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट, जोश हेजलवुड ने दो और नाथन लियोन ने एक विकेट लिया है।