भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शनिवार (7 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। चहल अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भुवनेश्वर ने 87 टी-20 की 86 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं। वहीं चहल ने 73 टी-20 की 72 पारियों में 88 विकेट अपने नाम किए हैं।
हालांक इस सीरीज में अब तक चहल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले दो मैच में उनके खाते में सिर्फ 1 ही विकेट आया है।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
युजवेंद्र चहल: 88 विकेट
आर अश्विन: 72 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 70 विकेट
हार्दिक पांड्या: 62 विकेट