युजवेंद्र चहल इतिहास रचने से 3 विकेट दूर,भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर बन जाएंगे भारत के बेस्ट T20I गेंदबाज
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शनिवार (7 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। चहल अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन…
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शनिवार (7 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। चहल अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भुवनेश्वर ने 87 टी-20 की 86 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं। वहीं चहल ने 73 टी-20 की 72 पारियों में 88 विकेट अपने नाम किए हैं।
हालांक इस सीरीज में अब तक चहल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले दो मैच में उनके खाते में सिर्फ 1 ही विकेट आया है।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
युजवेंद्र चहल: 88 विकेट
आर अश्विन: 72 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 70 विकेट
हार्दिक पांड्या: 62 विकेट