दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन बना चुकी थी और सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 195 पर नाबाद थे लेकिन जब तीसरे दिन का खेल ही नहीं हुआ तो सब यही उम्मीद कर रहे थे कि किसी तरह ख्वाजा, जो अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन दूर थे, को कप्तान पैट कमिंस दोहरा शतक पूरा करने दें।
हालांकि, चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए ओवरनाइट स्कोर (475/4) पर ही पारी घोषित कर दी और उस्मान ख्वाजा 195 पर ही खड़े रह गए। पैट कमिंस की डेक्लेरेशन ने ना सिर्फ उस्मान ख्वाजा का दिल तोड़ दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस का पारा बढ़ा दिया। कमिंस की इस डेक्लेरेशन ने फैंस को 2004 वाले राहुल द्रविड़ की याद दिला दी। द्रविड़ ने भी 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में सचिन के दोहरा शतक पूरा करने से पहले ही पारी घोषित कर दी थी।