VIDEO: जर्नलिस्ट ने पूछा, क्या दोबारा कप्तानी करने का दमखम है? सरफराज ने दिया ये जवाब
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में वापसी कराने वाले सरफराज अहमद एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद एक पत्रकार ने सरफराज से दोबारा कप्तान बनने को लेकर एक सवाल पूछा जिसका सरफराज ने एक शानदार जवाब दिया।
इस पत्रकार ने सरफराज से पूछा, इस मैच में आपने एक डेढ़ घंटा कप्तानी की और नजर आ रहा था कि टीम अलग है। तो दमखम है अभी दोबारा कप्तानी करने का ?
#BabarAzam #SarfarazAhmed#PakvsNZ pic.twitter.com/pLgXg0Wwpq
— The Fasaadi (@TheFasaadi) January 6, 2023
इस सवाल का जवाब देते हुए सरफराज ने कहा, 'देखिए इस समय बाबर आज़म टीम के कैप्टन हैं और जब तक वो कैप्टन हैं हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।' सरफराज के इस जवाब को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi