New Delhi: IPL 2025- CSK vs RR (Image Source: IANS)
New Delhi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी को नेशनल टीम में शामिल करने का समय आ गया है। यह 14 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में है। वैभव अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के पिछले तीन मुकाबलों में 72, 40 और 52 रन की पारी खेल चुके हैं।
वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर सबा करीम ने 'आईएएनएस' से कहा, "वह बहुत प्रतिभाशाली हैं। उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे लगता है कि अब उन्हें इंडियन नेशनल टीम में शामिल करने का समय आ गया है।"
उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि वैभव सूर्यवंशी पर नजर रखी जा रही है। स्टेट एसोसिएशन के लोग काम कर रहे हैं। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी अपना काम कर रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी उन पर ध्यान दे रही है। बहुत जल्द ऐसा समय आएगा, जब हम उन्हें नेशनल टीम में देखेंगे।"