न्यूजीलैंड दौरे ओर SA 20 के शेड्यूल के टकराव पर बोले कागिसो रबाडा- जो कहा जाएगा वो करेंगे
South Africa: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी के अगुआ कागिसो रबाडा ने कहा है कि खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होने वाले एसए20 लीग के दूसरे सीजन में जो कहा जाएगा उसे करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
Advertisement
We do what we’re told, says Rabada over SA20 clashing with South Africa’s Tests against New Zealand
South Africa: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी के अगुआ कागिसो रबाडा ने कहा है कि खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होने वाले एसए20 लीग के दूसरे सीजन में जो कहा जाएगा उसे करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।