T20 WC: महज 56 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की विस्फोटक सेना, 10 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम को 56 रनों का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस…
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम को 56 रनों का लक्ष्य मिला।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। टीम के लिए 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टाइमल मिल्स और मोईन अली के खाते में 2-2 विकेट गया। इसके अलावा क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन के खाते में एक-एक विकेट गया।