सुरेश रैना के तूफान में उड़ा बंगाल, 75 रन से मैच जीतकर टॉप पर पहुंचा उत्तर प्रदेश
22 जनवरी (CRICKETNMORE)। सुरेश रैना के तूफानी शतक के दम पर उत्तर प्रदेश टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में बंगाल को 75 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने रैना द्वारा खेली गई 59 गेंदों में नाबाद 126…
Advertisement
uttar pradesh beat bengal by 75 runs in syed mushtaq ali trophy
22 जनवरी (CRICKETNMORE)। सुरेश रैना के तूफानी शतक के दम पर उत्तर प्रदेश टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में बंगाल को 75 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने रैना द्वारा खेली गई 59 गेंदों में नाबाद 126 रन की पारी की बदौलतक निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 235 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बंगाल की टीम सिर्फ 16.1 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। यूपी के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। और मोहसिन खान ने 3 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। प्रवीण कुमार और अंकित राजपूत को भी एक-एक विकेट मिला।